Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। अगर आप व्यापारी हैं और यूपीआई के माध्यम से पेमेंट लेते हैं, तो सतर्क रहें, क्योंकि ठगी के नए तरीके सामने आ रहे हैं। कोरबा के प्रेम नगर चौक स्थित एक कपड़ा दुकान में यूपीआई पेमेंट के जरिए ठगी का मामला सामने आया है।
मैसेज दिखाकर किया फ्रॉड, व्यापारी हुआ ठगी का शिकार
जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर कटघोरा की ओर से आए और दुकान से लगभग 5 हजार रुपये का सामान खरीदा। इसके बाद युवकों ने मोबाइल पर फर्जी यूपीआई पेमेंट मैसेज दिखाकर दुकानदार को धोखा दे दिया। जब तक दुकानदार अपने मोबाइल में पेमेंट चेक करता, तब तक तीनों युवक दुकान से फरार हो गए।
दुकानदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तेजी से मोटरसाइकिल पर कटघोरा की ओर भाग निकले।