बेरोजगार हो गए हजारों संविदा कर्मचारी,सरकार ने किया आदेश जारी

Must Read

बेरोजगार हो गए हजारों संविदा कर्मचारी,सरकार ने किया आदेश जारी

लखनऊ- संविदा कर्मचारियों की नौकरी को अनिश्चित माना जाता है। संविदा आधार पर सरकारी सेवा में लगे सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने में ज्यादा देर नहीं लगता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। यहां कोरोना महामारी के समय संविदा पर भर्ती किए गए पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों को अब नौकरी से निकाल दिया गया है। 30 जून के बाद इन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया और जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी इनसे कार्य न लेने का आदेश भी जारी कर रहे हैं। इस फैसले के बाद अब हजारों संविदा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। लिहाजा इन कर्मचारियों ने अब आंदोलन तक की चेतावनी दे दी है।

उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल के समय रोगियों की जांच व उपचार के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, कंप्यूटर आपरेटर, आयुष चिकित्सक और नान मेडिकल साइंटिस्ट इत्यादि के पदों पर संविदा पर सात हजार लोगों की भर्ती की थी। इन्हें अलग-अलग 10 हजार से लेकर 55 हजार रुपये तक मासिक मानदेय दिया जा रहा था। बीते एक वर्ष से भारत सरकार की ओर से बजट न दिए जाने के कारण धीरे-धीरे जिन पदों पर कर्मचारियों की जरूरत नहीं थी, उन्हें हटाया जाने लगा। करीब दो हजार संविदा कर्मचारी निकाल दिए गए।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This