सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र.. की ये बड़ी मांग

Must Read

MP Kamlesh Jangde wrote a letter to Union Minister Nitin Gadkari..

सक्ती : जांजगीर लोकसभा की सांसद कमलेश जांगड़े ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रायगढ़ रूट से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 में बाराद्वार बाईपास निर्माण किये जाने के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की मांग हेतु पत्र सौंपा जिसमे आग्रह किया कि मेरे लोक सभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के नगर बाराद्वार जिला-सक्ती जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य स्थित है, जो राष्ट्रीय राजर्मा क्र. 49 नगर बाराद्वार शहर के मध्य से होकर गुजरता है।

राजमार्ग का निर्माण शहर के बीचो बीच से होकर कर दिया गया है, फलस्वरूप आये दिन यहाँ पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। शहर के मध्य से राजधानी रायपुर से कलकत्ता जाने का यह प्रमुख मार्ग होने के कारण भारी-भरकम वाहनों का आवागमन इस मार्ग पर 24 घंटे होने के कारण प्रदूषण की मार भी यहां के नागरिकों को झेलनी पड़ रही है। इस राजमार्ग का एक छोर रायपुर से लेकर दूसरा छोर उड़ीसा राज्य की सीमा तक विस्तारित है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 पर राज्य की राजधानी रायपुर से उड़ीसा सीमा तक अनेकों छोटे-बड़े शहरों की सीमा को छूते हुए इस राजमार्ग का निर्माण किया गया है। सभी शहरों से बाई-पास फ्लाई ओवर का निर्माण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया है। किन्तु एकमात्र बाराद्वार शहर के मध्य से ही इसका निर्माण किया गया है जिससे हो रही समस्याओं के बारे में जिक्र किया

उन्होंने पत्र में आग्रह किया की इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 जो कि बाराद्वार शहर के मध्य से होकर गुजरा है, को शहर के बाहर की सीमा से लगकर बाईपास का निर्माण कराने का कष्ट करें, जिससे बाराद्वार के शहरवासियों को हो रही समस्याओं से राहत मिल सकेगी।साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 49के जेठा कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बने टोल प्लाजा पर सक्ती वासियों को टोल में छुट एवं अकलतरा से रायगढ़ के मध्य समतलीकरण कराने बाबत् पत्र दिया

जिस पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने NH-49 पर जिला-सक्ती के जेठा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने टोल प्लाजा के बारे में बात कही टोल प्लाजा जेठा कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार के पहले है कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिदिन सैकडो की संख्या में आमजन एवं कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है। जो कि दो पहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों से लोग आते-जाते है।

टोल प्लाजा बन जाने के करण वहां के लगभग 25 गांवों के नागरिकों एवं कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों को टोल देना पड़ेगा जिस पर स्थानीय लोगो को छूट दिया जावे साथ ही इसी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-49) पर अकलतरा से रायगढ़ के मध्य में जो सड़क का निमार्ण कार्य हुआ है उसका सही प्रकार से समतलीकरण नही होने के कारण एवं कुछ जगहों पर गुणवत्ता विहीन निमार्ण होने से कई जगहों पर गाड़ीयां अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट जाने से सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो चूकि है। जिसकों पुनर्निमार्ण के तहत तत्काल मरम्मत कराने की आवश्यकता है। सांसद ने आग्रह किया कि बीपरिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए टोल से आने-जाने हेतु टोल में छुट व NH-49 को अकलतरा से रायगढ़ के मध्य समतलीकरण कराने हेतु पत्र माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को सौंपा

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This