विधायक एवं कलेक्टर द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण रथ को किया गया रवाना

Must Read

विधायक एवं कलेक्टर द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण रथ को किया गया रवाना

प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत् देशभर में किया जा रहा वृक्षारोपण

सूरजपुर- आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं डीएफओ श्री पंकज कमल ने निःशुल्क पौधा वितरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम जे. एन. वर्मा एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया था। जिससे पृथ्वी के पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने एवं सतत विकास की दिशा में सभी अपना योगदान दे सकें।

इस अभियान शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह भी किया है कि सभी देशवासी अपनी मां की याद में एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाएं। इसके अलावा उन्होंने पौधा लगाते हुए सोशल मीडिया में #Plant4Mother# एक-पेड़-माँ-के-नाम” कैंपेन के साथ फोटो अपलोड करने की अपील भी की। ताकि वृहद स्तर पर इस अभियान को सफल बनाया जा सके। इसके अलावा राज्य के मुखिया श्री विष्णु देव साय ने भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी स्कूली बच्चों से एक पेड़ मां के नाम से लगाने की अपील की है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This