युगपुरुष दिव्यांग आश्रम में 5 बच्चों की हुई मौत, 30 अस्पताल में भर्ती,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया संज्ञान

Must Read

युगपुरुष दिव्यांग आश्रम में 5 बच्चों की हुई मौत, 30 अस्पताल में भर्ती,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया संज्ञान

इंदौर- इंदौर के युगपुरुष दिव्यांग आश्रम में 5 बच्चों मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया है।इसके बाद देर रात सीधे भोपाल से इंदौर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर के चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती 30 बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉक्टर से सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली । जो बच्चे आईसीयू में एडमिट है उनकी फिलहाल की स्थिति कैसी है इस बारे में भी दोनों मंत्रियों ने अस्पताल में पहुंचकर जानकारी ली।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त आश्रम बनाया जाएगा जहाँ उनका पूरी तरह ख्याल रखा जाएगा । मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, मुख्यमंत्री को पल-पल कि रिपोर्ट दी जा रही है बच्चों का पूरा ख्याल प्रदेश सरकार रख रही है। इसके लिए सीएम ने पहले ही जांच कमेटी बना ली है। साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर शख्त कार्रवाई होगी । इस दौरान उन्होंने ने कलेक्टर आशीष सिंह, डीन डॉक्टर संजय दीक्षित से मुलाकात की।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This