हाथरस में बाबा भोले के सत्संग में मची भगदड़ से अब तक 121 लोगों की गई जानें

Must Read

हाथरस में बाबा भोले के सत्संग में मची भगदड़ से अब तक 121 लोगों की गई जानें

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा भोले के सत्संग में मची भगदड़ के बाद अब अस्पताल में अपनों की तलाश में लोग भटक रहे हैं. हादसे में घायल और मृतकों को अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया है. ऐसे में उनकी तलाश और बढ़ गई है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है. इनमें से कईयों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए प्रशासन की ओर मृतकों की सूची जारी की गई है.

हाथरस हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद तमाम आला अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं. मंगलवार शाम को डीजीपी प्रशांत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया. डीजीपी ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This