कलेक्टर से अनुमति लेना अब होगा अनिवार्य.. अधिकारी-कर्मचारी के अवकाश पर रोक

Must Read

It will now be mandatory to take permission from the collector.

रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा का षष्ठम विधान सभा का तृतीय सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक आहूत की गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उक्त अवधि में प्राप्त होने वाले तारांकित/अतारांकित विधानसभा प्रश्नों, स्थगन, शून्यकाल, आश्वासनों, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि तथा लोक लेखा समिति से संबंधित पत्राचार/ जानकारी निर्धारित समयावधि में तैयार कराकर शासन को उपलब्ध कराने हेतु एडीएम संतन देवी जांगड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

raigarh जांगड़े का मोबा.नं.94241-58990 एवं कार्यालय का दूरभाष नंबर 07762-222132 एवं फैक्स नंबर 07762-222291 है। Collector Goyal कलेक्टर गोयल द्वारा जारी आदेश में विधानसभा सत्र के दौरान पत्राचार/ जानकारी निर्धारित समयावधि में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के समस्त विभागों में पदस्थ/कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न ही मुख्यालय त्यागेंगे।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This