Monday, October 20, 2025

छत्तीसगढ़ बजट 2025: पत्रकारों के लिए बड़ी सौगात, सम्मान निधि में वृद्धि और प्रेस क्लब के आधुनिकीकरण की घोषणा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पत्रकारों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी द्वारा पेश किए गए इस बजट में पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें प्रेस क्लब के आधुनिकीकरण से लेकर पत्रकारों की एक्सपोजर विजिट और सेवानिवृत्त पत्रकारों की सम्मान निधि में वृद्धि शामिल है।

प्रेस क्लब के आधुनिकीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत

प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित प्रेस क्लब भवन के आधुनिकीकरण, नवीनीकरण एवं विस्तार के लिए सरकार ने 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह फैसला पत्रकारों के कार्यक्षेत्र को अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस राशि से प्रेस क्लब में अत्याधुनिक संसाधनों का विकास किया जाएगा, जिससे पत्रकारों को उनके कार्यों में सहूलियत मिलेगी।

पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपये

बजट में पत्रकारों की एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे पत्रकारों को अन्य राज्यों और देशों में जाकर मीडिया जगत के आधुनिक तकनीकों और कार्यशैली को समझने का अवसर मिलेगा। यह पहल पत्रकारिता क्षेत्र में नए बदलाव और बेहतरी की संभावनाओं को बढ़ावा देगी।

सेवानिवृत्त पत्रकारों की सम्मान निधि में वृद्धि

सरकार ने सेवानिवृत्त पत्रकारों की मांग को पूरा करते हुए उनकी सम्मान निधि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया है। इस फैसले से उन पत्रकारों को राहत मिलेगी, जिन्होंने वर्षों तक समाज को जागरूक करने और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए समर्पित योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के फैसले का आभार

प्रदेश के पत्रकारों और प्रेस संगठनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के इस फैसले पर आभार व्यक्त किया है। यह बजट पत्रकारों की बेहतरी और उनके कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Latest News

20 October Horoscope : बड़ी दिवाली पर इन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

मेष राशि आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों से एक अच्छी...

More Articles Like This