यात्रियों के लिए राहत की खबर.. पटरी पर वापस लौटी रद्द ट्रेने..

Must Read

Relief news for passengers.. Cancelled trains back on track..

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य 29 जून से आठ जुलाई तक चलेगा। इस कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को पहले रद्द किया गया था, जो अब अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। हालांकि, नान-इंटरलाकिंग कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों को अपने निर्धारित समय-सारणी से विलंब से रवाना होंगी।

अब ट्रेनें अपनी समयानुसार चलेंगी, जिससे यात्री अपनी यात्रा को पूरी तरह से प्रबंधित कर सकेंगे। यह निर्णय यात्रियों को यात्रा में सुधार के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अनिवार्य बदलावों के लिए तत्पर नहीं होना पड़ेगा। इस उपाय से रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और समयानुसार यात्रा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम पूर्व रद्द तिथि (जुलाई)

  • 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 04-06
  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 06-08
  • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 04-06
  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 06-08
  • 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 06
  • 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 06
  • 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 07
  • 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 05
  • 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 07
  • 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस 06
  • 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 09
  • 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 06
  • 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 08

विलंब से छूटने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या गाड़ी नाम विलंब तिथि विलंब समय

  • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 30 जून 30 मिनट
  • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 01 जुलाई 90 मिनट
  • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 04 जुलाई 3 घंटे
  • 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 30 जून 1 घंटे
  • 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 01 जुलाई 1 घंटे 30 मिनट
  • 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 01 जुलाई 1 घंटे 15 मिनट
  • 12809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल -हावड़ा मेल 04 जुलाई 3 घंटे
  • 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 04 जुलाई 1 घंटे 45 मिनट
  • 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 06 जुलाई 1 घंटे 45 मिनट
  • 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 04 जुलाई 3 घंटे

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This