पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल.. जिले के 20 निरीक्षकों का तबादला

Must Read

Major reshuffle in the police department… 20 inspectors of the district transferred

रायपुर। जिले के 20 निरीक्षकों को इधर से उधर (Transfer in CG Police) कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने देर रात सूची जारी कर रक्षित आरक्षित केंद्र सहित थाना व यातायात व्यवस्था में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए तबादला आदेश जारी किया है।

  1. मल्लिका बैनर्जी तिवारी रक्षित केंद्र थाना प्रभारी पंडरी
  2. सुनील दास रक्षित केंद्र थाना प्रभारी आमानाका
  3. राजेंद्र दीवान रक्षित केंद्र थाना प्रभारी धरसींवा
  4. विशाल कुजुर रक्षित केंद्र यातायात
  5. दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी आमानाका थाना प्रभारी कबीर नगर
  6. दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज थाना प्रभारी खरोरा
  7. लखन लाल पटले थाना प्रभारी सरस्वती नगर थाना प्रभारी गंज
  8. जितेंद्र ऐसैय्या थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी गोबरा नवापारा
  9. राजेश सिंह यातायात थाना प्रभारी आरंग
  10. शिवेंद्र राजपूत थाना प्रभारी धरसींवा थाना प्रभारी डीडी नगर
  11. सुरेंद्र श्रीवास्तव थाना प्रभारी खरोरा थाना प्रभारी सरस्वती नगर
  12. अविनाश सिंह थाना प्रभारी डीडी नगर थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा
  13. सत्येंद्र सिंह श्याम थाना प्रभारी आरंग प्रभारी जिविशा
  14. श्रुति सिंह थाना प्रभारी खम्हारडीह प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष, डीसीबी, डीसीआरबी
  15. मनोज नायक थाना प्रभारी मौदहापारा प्रभारी शिकायत शाखा, सीसीटीएनएस
  16. शील आदित्य कुमार सिंह थाना प्रभारी पंडरी यातायात
  17. रविद्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर यातायात
  18. सिद्धेश्वर प्रताप सिंह यातायात थाना प्रभारी अभनपुर
  19. यामन देवांगन थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी मौदहापारा
  20. नरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी जिविशा, कंट्रोल रुम थाना प्रभारी खम्हारडीह

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This