Thursday, September 4, 2025

दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल बरामद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा: कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कुल छह आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें से एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए 3,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन (रियलमी 09 प्रो) भी बरामद किया है।

आरोपीगण:

  1. सूरज यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ईमलीडुगू, भैयालाल गली, कोरबा
  2. बाबी दास, उम्र 22 वर्ष, निवासी रेलवे स्टेशन, ईमलीडुग्गू, कोरबा
  3. शिवम दास, उम्र 21 वर्ष, निवासी रेलवे स्टेशन, ईमलीडुग्गू, कोरबा
  4. ज्ञानेश्वर बरेठ, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामनगर कॉलोनी, मुड़ापार चौकी, मानिकपुर
  5. सम्राट चौहान, उम्र 19 वर्ष, निवासी ईमलीडुगू, भैयालाल गली, कोरबा
  6. एक नाबालिग आरोपी

घटना का विवरण: प्रार्थी मोहम्मद पिरूद्दीन अंसारी, निवासी इंद्रा नगर, बांकीमोंगरा, ने 26 अक्टूबर 2024 को कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, घटना के दिन वह कोरबा के लॉ कॉलेज से घर लौट रहे थे, जब सुनालिया रोड पर कुछ अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका। दो मोटरसाइकिलों पर आए इन युवकों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनका मोबाइल फोन और 3,000 रुपये लूट लिए।

Latest News

लग्जरी कार, नीली बत्ती… एक गलती ने खोल दी फर्जी IAS की पोल।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई सालों से लग्जरी...

More Articles Like This