कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Must Read

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

-स्पष्ट निर्देश लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का निराकरण, समय सीमा में हो

सूरजपुर- राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बकाया राजस्व मामलों का समयबद्ध निराकरण के निर्देश संबंधितों को दिये। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदार नामांकन, सीमांकन, बंटवारा इत्यादि के कार्यों में गति लायें। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदन में आवेदक को समय सीमा प्रदाय की जाती है, इसलिए संबंधित अधिकारियों यह सुनिश्चित करें कि इन आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाये।

बैठक में स्वामित्व योजना के अंतर्गत मैप-1 एवं मैप-2 का सत्यापन समय-सीमा के अंदर करने, भूमि आबंटन के प्रकरणों में जांच प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करने व भू-अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही भू-राजस्व के वसूली की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिये गए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This