25 लाख के इनामी नक्सली ने पत्नी के साथ किया आत्मसमर्पण.. गिरिधर के खिलाफ दर्ज है 170 से अधिक मामले

Must Read

Naxalite carrying a reward of Rs 25 lakh surrendered along with his wife.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 25 लाख के इनामी नक्सली नांगसू तुमरेती उर्फ ​​गिरिधर ने अपनी पत्नी के साथ शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गिरिधर के खिलाफ 170 से अधिक मामले दर्ज हैं और उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम है। अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी संगीता उसेंडी उर्फ ​​ललिता के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं और उस पर 16 लाख रुपये का इनाम है। अधिकारी ने बताया कि गिरिधर 1996 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) में शामिल हुआ था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके खिलाफ 179 मामले दर्ज हैं जिनमें 86 मुठभेड़ के मामले और 15 आगजनी के मामले शामिल हैं। उसकी पत्नी संगीता उसेंडी उर्फ ​​ललिता के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं और उस पर 16 लाख रुपये का इनाम है। आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारों से गिरिधर को 15 लाख रुपये और ललिता को 8.50 लाख रुपये मिलेंगे।’’

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This