रिश्वतखोर SDM और उनके साथियों पर ACB का शिकंजा, रिश्वत लेते रंगें हाथ पकड़ाये…

Must Read

ACB tightens its grip on corrupt SDM and his associates, caught red handed taking bribe…

सरगुजा :– छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर प्रकाश में आया है, जिसमे एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सरगुजा जिले के उदयपुर अनुभाग के SDM भागीरथी खाण्डे सहित 4 लोगों को 50,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 7 मई 2024 को पीड़ित कन्हाई राम बंजारा निवासी ग्राम जजगा वार्ड नं 13 सरगुजा के द्वारा एसीबी अंबिकापुर में यह शिकायत दर्ज कराई थी की ग्राम जजगा स्थित भूमि खसरा नं. 69/31 70/1 एवं 1004/8 रकबा कमशः 0.251, 0.635 एवं 0.243 हेक्टे. जमीन उसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर है और कई वर्षों से मकान बनाकर वहीं रह रहे हैं मगर उसके बड़े पिता भानाराम द्वारा उस जमीन को अपने नाम पर दर्ज कराने के लिए तहसीलदार न्यायालय में आवेदन दिया गया था जिस पर प्रार्थी द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी थी, तत्कालीन तहसीलदार उदयपुर के द्वारा आपत्ति को स्वीकार करते हुए आवेदक भानाराम के आवेदन पत्र को खारिज कर दिया गया इससे छुब्द होकर उसके बड़े पिता के द्वारा एसडीएम न्यायालय उदयपुर के पास आदेश 21 सितम्बर 2022 के विरूद्ध अपील प्रस्तुत किया गया था, जहां प्रकरण लंबित है।

कन्हाई राम ने बताया कि प्रकरण में उसके पक्ष में आदेश पारित करने के एवज में एसडीएम उदयपुर बीआर खाण्डे के द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई शिकायतकर्ता एसडीएम को रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था इसलिए इसकी शिकायत अंबिकापुर एसीबी से की थ ACB द्वारा शिकायत की सत्यापन कराये जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सहीं पायी गयी और उसके बाद SDM को रिश्वत लेते रंगें हाथ धरदबोचा गया।

SDM के साथ उनके साथीं भी चढ़े ACB के हाथ….

ACB द्वारा बनाए योजना के अनुसार 21 जून को प्रार्थी को आरोपी एसडीएम को रिश्वत की रकम देने के लिए एसडीएम कार्यालय उदयपुर शाम करीब 6 बजे भेजा गया। प्रार्थी द्वारा रिश्वत लेन देन के संबंध में एसडीएम से चर्चा करने पर एसडीएम के द्वारा 50000 की रिश्वत लेने अपने बाबू धरमपाल को भेजा। जिस पर धरमपाल के द्वारा चपरासी अबीर राम को रिश्वत रकम को अपने पास रख लेने कहा गया और अबीर राम ने अपने हाथों में ले लिया और रिश्वत की रकम लेने के बाद एसडीएम के पास जाकर बोला की कन्हाई राम से 50000 रूपये मिल गए है फिर एसडीएम द्वारा उसे कहा गया कि उस रकम को अपने गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दो। चपरासी द्वारा रिश्वत की रकम को एसडीएम के गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दिया गया। पहले से मुस्तैद एसीबी की टीम ने रिश्वत की रकम के साथ एसडीएम बीआर खाण्डे उनके बाबू, चपरासी और नगर सैनिक कविनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्यवाही का एक और अमानवीय महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि प्रार्थी के पक्ष में आदेश करने के एवज में आरोपी एसडीएम ने प्रार्थी एवं उसके परिजनों की ओर से ग्राम जजगा तहसील उदयपुर स्थित 50 डिसमिल जमीन को भी अपने परिचित महिला के पक्ष में पावर ऑफ अटार्नी करा लिया गया था, ताकि भविष्य में उस जमीन को अपने पक्ष में रजिस्ट्री करा सके संबंधित पावर ऑफ अटार्नी की प्रति भी एसीबी के हाथ लग गयी है।

सभी आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के बाद अब इनकी संपत्तियों के संबंध में भी एसीबी के द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 ,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है!

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This