तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में जा गिरी,3 दोस्तों की हुई मौत

Must Read

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में जा गिरी,3 दोस्तों की हुई मौत

छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। ये तीनों NMDC नगरनार स्टील प्लांट में पोस्‍टेड थे।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, पानी में कार गिरने के बाद उसके गेट लॉक हो गए।इससे पानी में डूबने के कारण अनुराग मसीह (34) निवासी भिलाई, सोहेल राय (35) निवासी कोलकाता और देवी दत्त होता (35) निवासी रायपुर की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि एनएमडीसी में काम करने वाले तीनों दोस्त खाना खाने धरमपुरा गए थे। जहां से वे आधी रात वापस कार से वापस लौट रहे थे।इस दौरान वे धरमपुरा से दलपत सागर वाले रोड से होते हुए जगदलपुर मुख्यालय आने वाले थे।तभी दलपत सागर के पास मंदिर से कार टकराई और अनियंत्रित होकर सीधे पानी में गिरी पानी में जाने के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए थे।कार में सवार युवकों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे और पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पुलिस को दी।जगदलपुर सिटी कोतवाली प्रभारी सुरेश जांगड़े समेत टीम मौके पर पहुंची, जहां से क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This