भूस्खलन से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत

Must Read

भूस्खलन से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत

गुवाहाटी। असम के करीमगंज जिले में लगातार बारिश के बाद मंगलवार देर रात भूस्खलन में तीन नाबालिगों सहित एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम दास ने बताया कि यह घटना बदरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गैनाचोरा गांव में हुई। उन्होंने ‘मीडिया’ को बताया, ‘‘ देर रात 12 बज कर करीब 45 मिनट पर, एक पहाड़ी पर भूस्खलन की सूचना मिली जिसमें एक घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। बदरपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अपने कर्मचारियों और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।’’

दास ने बताया कि दल ने तत्काल बचाव अभियान प्रारंभ किया। उन्होंने बताया ‘‘तीन घंटे के बाद पांच शव बरामद किए गए। कोई जीवित नहीं बचा।’’ मृतकों की पहचान रॉयमुन नेसा (55) और उनके बच्चों साहिदा खानम (18), जाहिदा खानम (16) और हमीदा खानम (11) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन में महिमुद्दीन के तीन वर्षीय बेटे की भी मौत हो गई। असम में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से हालात मंगलवार को और खराब हो गए। इससे आठ जिलों के 1.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This