जुआरियों पर साइबर सेल व कंडरका चौकी की संयुक्त कार्यवाही.. 8 लोगों को पकड़ा

Must Read

Joint action of Cyber ​​Cell and Kandarka Police Station on gamblers.

बेमेतरा : सायबर सेल बेमेतरा एवं पुलिस चौकी कंडरका की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेरलाकला के खारून नदी के पास में कुछ व्यक्तियो के द्वारा रूपये पैसे की दाव लगाकर ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । मुखबीर सूचना से वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से), अति०पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमति ज्योति सिंह, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैरला श्री तेजराम पटेल, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की को अवगत कराकर चौकी स्टाफ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम रवाना होकर ग्राम बेरलाकला खारून नदी के पास जाकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर जुआडियान

01. अरूण कुमार साहू पिता पुनु राम साहू उम्र 36 वर्ष साकिन बाना थाना उरला जिला रायपुर
02. समद खान पिता जुबैर खान उम्र 25 वर्ष साकिन बेरलाकला, चौकी कंडरका, थाना बेरला, जिला बेमेतरा
03. जितेन्द्र निषाद पिता बिशेषर निषाद उम्र 32 वर्ष साकिन आमदी थाना अभनपुर जिला रायपुर हाल साकिन कारा थाना उरला जिला रायपुर
04 ललित कुमार साहू पिता नेहरू लाल साहू उम्र 21 वर्ष साकिन उरला थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग
05 ठाकुर राम निषाद पिता अवध निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन बेरलाकला, चौकी कंडरका, थाना बेरला, जिला बेमेतरा
06 फिरोज खान पिता सैय्यद अख्तर उम्र 45 वर्ष साकिन संजय नगर रायपुर थाना टीकरापारा जिला रायपुर
07 राजकुमार निषाद पिता दुकलहा निषाद उम्र 30 वर्ष साकिन कारा थाना उरला जिला रायपुर
08 खिलेश निषाद पिता बोधी राम निषाद उम्र 33 वर्ष साकिन बेरलाकला, चौकी कंडरका, थाना बेरला

जिला बेमेतरा जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके फड़ एवं पास से कुल नगदी रकम 18870 रूपये एवं 52 पत्ती ताश मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त आरोपीगण का कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर अपराध क्रमांक 204/24 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This