स्कूल बस और पुलिस कर्मी की कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, पुलिस आरक्षक सहित 12 से अधिक बच्चे घायल

Must Read

स्कूल बस और पुलिस कर्मी की कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, पुलिस आरक्षक सहित 12 से अधिक बच्चे घायल

मुरैना-  मध्य प्रदेश के मुरैना से एक्सीडेंट की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल वाहन और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने से एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। जिसे कैलारस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। घायल बच्चों के स्वजनों ने कैलारस थाने के सामने हंगामा भी किया।

जानकारी के अनुसार स्कूल वाहन और कार की टक्कर में पुलिस आरक्षक सहित स्कूल के 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक कार में सवार था। दरअसल, कैलारस कस्बे के स्कूल बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी। जब वेन कुटरावली फाटक के पास पहुंची तो सामने आ रही एक पुलिस कर्मी की कार ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों को तुरंत कैलारस के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन घायल बच्चों में कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This