लू का कहर,24 घंटे में चली गई 170 की जानें

Must Read

लू का कहर,24 घंटे में चली गई 170 की जानें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लू के कहर का आलम यह है कि भीषण गर्मी अब जानलेवा हो गई है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो अलग-अलग जिलों में कुल 169 लोगों की मौत हुई है. पूर्वांचल के चार जिलों में 50 लोगों की जान गई, जिसमें अकेले वाराणसी में ही 33 मौतें शामिल हैं.

इसके अलावा गाजीपुर, मिर्जापुर और चंदौली जिले में लू और हीट स्ट्रोक की वजह से 17 लोगों की जान चली गई. बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में तो स्थिति और भी भयावह है. यहां 100 लोगों की जान चली गई. सबसे ज्यादा 26 मौतें कानपुर में, जबकि हमीरपुर में 19 चित्रकूट में 14, फतेहपुर में 13, महोबा में 12, बांदा और औरैया में छह-छह और जालौन में तीन व फर्रुखाबाद में एक व्यक्ति की जान चली गई. वहीं, गर्मी और लू के चलते प्रयागराज में 8, कौशांबी में 5, प्रतापगढ़ में 2 लोगों की मौत हो गई.

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में वाराणसी के रास्ते मॉनसून उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है. जिसके बाद 4-5 दिन में इसे पूरे प्रदेश में एक्टिव होने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि 18-20 जून तक मॉनसून की यूपी में एंट्री हो सकती है. इस दौरान रिमझिम फुहारों के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This