श्रद्धालुओं से भरी नाव अनियंत्रित होकर पलटी, 13 लोगों को बचा लिया गया , 4 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

Must Read

श्रद्धालुओं से भरी नाव अनियंत्रित होकर पलटी, 13 लोगों को बचा लिया गया , 4 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

पटनाःबिहार के पटना में नाव पलटने की घटना सामनेआयी है. बाढ़ में गंगा स्नान के बाद नाव से पार करने के दौरान हादसा हो गया. जिसमें 17 लोगों के डूबने की खबर है. मौके पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 4 लापता हैं.

पटना से एनडीएआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है. मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी पहुंच चुकी है.रेस्क्यू अभियान जारीः आपको बताते चलें कि आज गंगा दशहरा के मौक़े पर भारी संख्या में श्रद्धालु दूर दराज इलाके से स्नान करने आए हुए थे. यह हादसा बाढ़ के उमानाथ घाट का है.

सूत्रों की मानें तो लोग नहाने के बाद नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे तभी नाव बीच में पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई. जिससे सभी लोग डूब गए. घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गयी. फिल्हाल रेस्क्यू का काम चल रहा है, कितने लोग नाव पर सवार थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This