Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी में हुआ। छात्रा के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान अहाना जैन के रूप में हुई है, जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी और डीडी नगर में रहती थी। वह घर से सहेली की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकली थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था, आत्महत्या थी या किसी ने उसे धक्का दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।