देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके.. लोग घरों से बाहर निकले

Must Read

Earthquake tremors were felt late at night… people came out of their houses

राजस्थान। सीकर जिले में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शेखावाटी के सीकर जिले में शनिवार रात करीब 11 बजकर 47 मिनट पर अचानक भूकंप के झटके आने लगे। लोग घरों से बाहर निकले। कुछ देर के लिए राजस्थान के खाटू श्याम जी मे कुछ सेकेंड के लिए धरती कांपी। रींगस व धोद कस्बे में भी भूकंप का असर दिखाई दिया। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This