नौ वर्षीय बालक चीन का रिकॉर्ड तोड़ भारत का करना चाहता है नाम, 9 से 15 सेकेंड में करता है रिबिक्स क्यूब को हल.. देंखे विडियो

Must Read

A nine-year-old boy can solve a Ribi’s cube in 9 to 15 seconds.

विदिशा के जिला न्यायालय से जुडे एक शख्स के घर पर ग्वालियर से उनके परिजन आए है.. उनके साथ उनका 9 वर्ष का बालक काजी अयान भी शामिल है… विदिशा मे काजी अयान की फूफी रहती है…. अयान जो अपनी खूबी की वजह से चर्चाओं का विषय बने हुए हैं.

बताया गया कि काजी अयान रीबिक्स क्यूब के उलझे हुए कोनो को कुछ सेकेंड के भीतर सुलझा देते हैं… देश और प्रदेश में कुछ चुनिंदा लोग ही हैं जो ऐसे काम समय में पूरा कर पाते हैं… चीन के एक शख्स के नाम सबसे जल्दी इसे पूरा करने का रिकार्ड है… मात्र 9 वर्ष की उम्र में अयान द्वारा ऐसे बखूबी किया जा रहा है…वह 9 सेकिंड से लेकर 15 सेकिंड के बीच इसे हल कर रहे हैं… यूट्यूब पर भी उनके वीडियो खूब पसंद किया जा रहे हैं… वह विदिशा में अपनी फूफी के के घर आए हैं …कक्षा 4 मे पढने बाले अयान ने कैमरे के सामने ही कुछ ही सेकंड में रीबिक्स क्यूब को हल करके बता दिया.

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This