छत्तीसगढ़ गुजरने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनें 7 और 12 जून को रहेंगी रद्द.. देखें सूची

Must Read

10 passenger trains passing through Chattisgarh will be cancelled on 7th and 12th June.

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के सालेकसा-दरेकसा रेल खंड के बीच में अप एवं डाउन रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर गिर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा, इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित। यह कार्य 7 और 12 जून को पावर ब्लॉक लेकर किया जायेगा।

रद्द गाड़ियां

  • 07 एवं 12 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 07 एवं 12 जून को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Latest News

*कोरबा: स्कूल निरीक्षण में शिक्षकों की गैरहाजिरी पर कारण बताओ नोटिस जारी*

कटघोरा विकासखंड के तुलसीनगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला ज्ञानज्योति में आज 21 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा...

More Articles Like This