प्रदेश में प्री-मानसून सक्रिय.. रायपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

Must Read

There is a possibility of thunderstorms and showers in the divisional districts including Raipur

रायपुर। प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले ही प्री-मानसून सक्रिय हो गया है। पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और शाम होते ही हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। फिलहाल, मानसून की उत्तरी सीमा गोवा, गडग, नारायणपेट, नरसपुर और इस्लामपुर तक पहुंच गई है। दक्षिण से आने वाली नम हवाओं के कारण अगले 24 घंटे के दौरान रायपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और बस्तर में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। अगले तीन दिनों में इसके दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर पहुंचने की संभावना है। इस बार मानसून की छत्तीसगढ़ में धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के मुताबिक, रायपुर में मानसून 13 जून तक पहुंच सकता है। इसके पहले प्री-मानसून से शहर तरबतर करने के लिए मौसमी प्रणालियां सक्रिय हो रही हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This