कोरबा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत 3925 वोट से आगे

Must Read

कोरबा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत 3925 वोट से आगे

छत्तीसगढ़ की सियासत में कोरबा लोकसभा सीट अहम मानी जाती है. यह देश की 543 और छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. 2008 में अस्तित्व में आई इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत (पाली-तानाखार, भरतपुर-सोनहत, रामपुर, कटघोरा, मनेंद्रगढ़, मरवाही, बैकुंठपुर और कोरबा विधानसभा) सीटें शामिल हैं.

शुरूआती रुझानों के मुताबिक, कोरबा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत 3925 वोट से आगे चल रही हैं. उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने सरोज पांडे को खड़ा किया है. बता दें कि ज्योत्सना महंत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत की पत्नी हैं.

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से 27 प्रत्याशी मैदान में हैं और इन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में यहां पर सात मई को वोटिंग कराई गई जहां 70.60 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This