सरकार ने जारी की महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त

Must Read

The government released the fourth installment of the Mahtari Vandan scheme

रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत चौथी किस्त यानी जून माह की सहायता राशि लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में अंतरित कर दी है। इसके तहत महिला व बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को राज्य की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि उनके खातों में भेजी गई है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक महतारी वंदन योजना राज्य में 1 मार्च 2024 से लागू की गई है। पिछले मई माह की सहायता राशि का भुगतान एक मई को किया गया था। इसी कड़ी में अब जून माह की सहायता राशि का भुगतान 1 जून को किया गया है। इनमें से 63.59 लाख हितग्राहियों को आधार लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया, जिसके तहत उनके आधार से लिंक हुए बैंक खाते में सहायता राशि प्राप्त होगी। वहीं, ऐसे हितग्राही जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है, उन्हें एनईएफटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया गया है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This