सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग.. कई दुकानें जलकर हुई खाक

Must Read

A huge fire broke out due to cylinder explosion.. many shops burnt to ashes

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बुधवारी बाजार में रात करीब 12 बजे एक सिलेंडर विस्फोट के कारण अचानक भीषण आग लग गई। इस आग ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। सिलेंडर विस्फोट इतना जोरदार था कि इसके प्रभाव से आसपास की कई दुकानें जलकर राख हो गईं।

जब आग लगी, तो वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ है।

आग लगने की खबर से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की इमारतों में भी इसका असर देखा गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने पानी के पाइपों और फोम का इस्तेमाल करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरी मुस्तैदी से काम किया और आखिरकार आग पर काबू पाने में सफल रहे।

स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की। उन्होंने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति वहां प्रवेश न कर सके और बचाव कार्य में बाधा न आए।

इस घटना से प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि आग ने उनकी पूरी संपत्ति को नष्ट कर दिया है। कई दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This