फिर बढ़े अमूल दूध के दाम.. इतने रुपए हुआ महंगा

Must Read

The price of Amul milk increased again… it became costlier by this many rupees

दिल्ली। Amul दूध Amul Milk के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएंगे. जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे.

Amul Milk इसको लेकर अमूल Amul ने कहा, बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है. फरवरी 2023 से दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए बढ़ोतरी जरूरी थी. अमूल का दावा है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कोस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दाम बढ़ाया गया. पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी. अमूल की पॉलिसी के अनुसार, ग्राहकों के दिए 1 रू में से 80 पैसे दूध उत्पादन कर्ता को जाते हैं.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This