प्राकृतिक आपदा एवं साहूकार कर्ज में डूबे अन्नदाता ने की आत्महत्या की कोशिश

Must Read

प्राकृतिक आपदा एवं साहूकार कर्ज में डूबे अन्नदाता ने की आत्महत्या की कोशिश

आंधी तूफान से केले की फसल  बर्बाद होने से किसान हुआ आहत, किसान ने कीटनाशक दवा पीकर की आत्महत्या की कोशिश।

आपको बता दे बीते दिनों बुरहानपुर जिले में आंधी तूफान का कहर देखने को मिला जिससे किसानों की केले  की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, लाखों रुपए का किसानों को  नुकसान हुआ है।

ग्राम बखारी निवासी किसान सुपडू तुकाराम ने अपने खेत में 4000 हजार केली लगा रखी थी, बीते दिनों आए आंधी तूफान से किसान के खेत में लगी केली की फसल पूरी बर्बाद हो गई, किसान ने बताया की उसने कर्जा लेकर केले  लगाई थी, कर्जे वाले परेशान करेगे इसलिए किसान ने कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिजनों ने किसान को जिला अस्पताल में उपचार के लिए कराया भर्ती जहां पर उनका उपचार जारी है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

वही कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने किसानो की चिंता जताते हुए बताया की भाजपाईयो द्वारा अन्न दाताओं के साथ सौतेला पन किया जा रहा है,

प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है उसका सही आकलन कर मुआवजा दिया जाय, सही सर्वे नही करने से किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, पिछली बार भी आई आपदा से सैकड़ो किसानो की फसल जमीन डोज हो गई थी, उसे समय भी भाजपा की सरकार थी और किसानों को ऊंट के मुंह में जीरा के सामान मुआवजा दिया गया था।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This