शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पेंशन प्रकरणों के निराकरण एवं वेतन निर्धारण की मिली ट्रेनिंग

Must Read

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पेंशन प्रकरणों के निराकरण एवं वेतन निर्धारण की मिली ट्रेनिंग

जगदलपुर- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार कोष-लेखा एवं पेंशन विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ आहरण-संवितरण अधिकारियों को पेंशन प्रकरणों को तैयार करने सहित पेंशन प्रकरणों के निराकरण एवं वेतन निर्धारण सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के सभी प्राचार्य तथा विकासखण्डों के बीईओ एवं बीआरसी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन श्री कमलेश रायस्त ने सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण तैयार करने सहित पेंशन प्रकरणों के निराकरण, अवकाश नकदीकरण इत्यादि प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मृतक शासकीय सेवकों के नामित आश्रित को परिवार पेंशन देने, अन्य स्वत्वों के भुगतान सहित अनुकम्पा नियुक्ति प्रावधान के बारे में अवगत कराया।

प्रशिक्षण में कोष-लेखा एवं पेंशन कार्यालय के सहायक संचालक श्री सुरेन्द्र मार्को ने वेतन निर्धारण, अवकाश नियम के साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। वहीं सेवा पुस्तिका संधारण एवं गोपनीय चरित्रावली प्रतिवेदन के सम्बंध में बताया। इस दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय सोनवानी ने नवीन नियम के तहत देयक तैयार करने, पोर्टल में एंट्री करने सहित केश बुक संधारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, अतिरिक्त कोषालय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाग और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This