एक हार्डकोर ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Must Read

एक हार्डकोर ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ सुकमा में बस्तर IG सुन्दरराज पी के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, केरलापाल, मलगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर, डीआरजी बस्तर का बल विशेष नक्सल अभियान हेतु ग्राम सिमेल, गोगुण्डा, आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए अभियान के दौरान सिमेल के जंगल-पहाड़ी से 1 हार्डकोर महिला नक्सली मलगेर एरिया कमेटी सदस्या, ईनाम 5 लाख छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पकड़ा गया।

जिनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम वजनी लगभग 3 किलो. 5 नग डेटोनेटर, 5 नग बैटरी, 10 मीटर लगभग इलेक्ट्रिक वायर, 09 नग नक्सल साहित्य, मेडिकल किट व अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया। बरामद समाग्री के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पंहुचाने की नीयत से रखना बताया। महिला नक्सली के खिलाफ थाना केरलापाल में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This