राज्य सरकार ने दी जीपी सिंह की जॉइनिंग को हरी झंडी.. केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव

Must Read

The state government gave the green signal to GP Singh’s joining

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईपीएस जीपी सिंह के जॉइनिंग को हरी झंडी दे दी है। खबर है कि राज्य शासन ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को राज्य के महाधिवक्ता के अभिमत के साथ प्रस्ताव भी भेज दिया है, जिस पर जल्द निर्णय होने की संभावना हैं।

अब केंद्रीय गृहमंत्रालय इस मामले में निर्णय लेगा और जॉइनिंग को लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से हस्ताक्षर लेगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के प्रस्ताव पर भी जुलाई 2023 में उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी। इसलिए पुनः राज्य के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृहमंत्रालय को निर्णय करना है।

बता दें कि आईपीएस जीपी सिंह 2031 में रिटायर्ड होंगे, अभी वे 53 वर्ष के हैं। वरिष्ठ आईपीएस जीपी सिंह को केंद्रीय केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) से पिछले महीने बड़ी राहत मिली थी। कैट ने चार सप्ताह में आईपीएस जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को निराकृत कर बहाल किए जाने का आदेश दिया है। कैट का यह आदेश पत्र केंद्रीय गृहमंत्रालय और राज्य शासन के गृह विभाग को भी प्राप्त हुआ था।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This