तेज रफ्तार यात्री बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी.. सभी घायल अस्पताल में भर्ती

Must Read

The speeding passenger bus went out of control and overturned while trying to save the bike rider.

नारायणपुर। जिले के बेनूर थाना क्षेत्र के ग्राम दोजीपारा के पास रविवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार यात्री बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार 6 से अधिक यात्रियों को चोट आई, वहीं ड्राइवर डर के चलते वहां से भाग निकला। घायलों को बेहतर उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, वहीं बस को उठाने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाया गया है।

बेनूर पुलिस ने बताया कि राजनादगांव से निकली शर्मा ट्रेवलर्स की बस करीब 20 से अधिक यात्रियों को लेकर कोंडागाँव से होते हुए नारायणपुर के लिए निकली हुई थी, जैसे ही बस दोजीपारा के पास पहुँची कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।

इस हादसे के तत्काल बाद बस चालक मौके से भाग निकला, जबकि अन्य घायल किसी तरह से बस से निकल कर दूसरी बस के माध्यम से अपने गृहग्राम तक गए, जबकि अन्य घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी बेनूर लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है, वहीं घटना के बाद से चालक की खोजबीन की जा रही है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This