जल कनेक्शन के पाइपों में भीषण लगी आग.. मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौजूद

Must Read

A massive fire broke out in the water connection pipes.

बीकानेर। बीकानेर में अधिक तापमान से जल कनेक्शन के पाइपों में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौजूद है। भीलवाड़ा में आसमान से आग बरस रही है। दिन का तापमान 46 डिग्री तो रात का पारा 36 डिग्री पार हो चुका है। आगामी सप्ताह तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जंगली जानवर भी भीषण गर्मी से परेशान हैं।

भीलवाड़ा के दो घूंट पानी के लिए जंगली जानवर वाटर पॉइंट की तलाश में भटक रहे हैं। ऐसे में भीलवाड़ा शहर से 58 किलोमीटर दूर आसींद कस्बे के माइनिंग एरिया से लेपर्ड जोड़े की तस्वीर सामने आई। माइनिंग एरिया के तिलौली गांव के जंगल में लेपर्ड का जोड़ा पानी के लिए भटकता दिखा। फिर एक गड्‌ढे में भरा जरा सा पानी चाटते कैमरे में कैद हो गया।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This