कोरबा निहारिका टाकीज में दर्शकों ने जमकर मचाया हंगामा.. खूब हुआ हो-हल्ला.. जाने मामला

Must Read

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निहारिका टॉकीज में दर्शकों ने हंगामा कर दिया। छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने आए लोगों ने पंखा और कूलर नहीं चलने का आरोप लगाते हुए अपने टिकटों की वापसी की मांग की।

आपको बता दें कि जिले के निहारिका मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में आज पहले शो के दौरान दर्शकों ने काफी हंगामा किया। यहां, टिकट खरीदकर अंदर आए दर्शकों को फिल्म तो देखने को मिली, लेकिन एसी, पंखा और अन्य सब कुछ बंद होने के कारण वे भीषण गर्मी में झुलसते रहे। महिलाओं और बच्चों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

जब पसीने से तरबतर दर्शकों ने एसी, कूलर और पंखा चलाने की मांग की, तो उन्हें बताया गया कि बिजली कटौती है और जेनरेटर खराब है, लेकिन स्क्रीन पर फिल्म चल रही थी। इससे नाराज दर्शकों ने हंगामा किया और अपने टिकट वापस करने का फैसला किया। आपको बता दें कि “मोर छइयां भुइयां-2” 24 मई को रिलीज हुई है और आज शो का दूसरा दिन है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This