राहर दाल की कीमतों में जबरदस्त तेजी.. 200 रुपये के करीब पहुंचा दाम

Must Read

Tremendous increase in the prices of Rahar dal.. the price reached close to Rs 200.

रायपुर। आवक की कमी के चलते राहर दाल की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। बीते माह भर में राहर दाल की कीमतों में 10 रुपये किलो की तेजी आ गई है। थोक बाजार में राहर दाल इन दिनों 14,000 से 18,000 रुपये प्रति क्विंटल तथा रिटेल में 155 से 195 रुपये किलो तक बिक रही है।

कारोबारियों का कहना है कि राहर दाल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण है, इसकी कमजोर आवक और आवक की तुलना में मांग अधिक बनी हुई है। आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और तेजी की संभावना है। इस प्रकार से दो माह में राहर दाल 20 रुपये किलो महंगा गया है।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This