डेंगू रोगी पुष्टि होने पर कार्यवाही के लिए दिये गए दिशा निर्देश

Must Read

Guidelines given for action if dengue patient is confirmed

सूरजपुर। सेंटिनल सर्विलेंस चिकित्सालय से डेंगू रोगियों की लाइन लिस्टिंग प्राप्त होने के पश्चात क्षेत्र में डेंगू संक्रमण को रोकने हेतु प्राथमिकता से मच्छर लार्वा का स्रोत नियंत्रण गतिविधि किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

डेंगू रोगी पुष्टि होने पर कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए है। जिसके तहत डेंगू रोगी का पता कन्फर्म करने हेतु रोगी को दूरभाष से संपर्क किया जाए, रोगी का ट्रैवल हिस्ट्री लिया जाए, यदि रोगी पिछले 15 दिनों से एक जिला में निवासरत है एवं उसका टेªवल हिस्ट्री नहीं है उक्त व्यक्ति की जानकारी संबंधित जिला में शामिल किया जाए। यदि रोगी अन्य जिला अथवा राज्य का है, रोगी का उपचार एवं रोगी की निवास स्थान पर दिशा निर्देशानुसार मच्छर लार्वा का स्रोत नियंत्रण करते हुए संबंधित जिला अथवा राज्य को जानकारी भेजी जाए।

डेंगू रोगी पाए जाने पर आवश्यक गतिविधि किया जाए एवं समुदाय तथा अन्य विभागों की सहभागिता से ही डेंगू नियंत्रण किया जाए। डेंगू नियंत्रण हेतु समुदाय को जागरूक किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This