हेलिकॉप्टर क्रैश होने से राष्टपति की हुई मौत, विदेश मंत्री सहित कुल 9 लोग थे सवार

Must Read

हेलिकॉप्टर क्रैश होने से राष्टपति की हुई मौत, विदेश मंत्री सहित कुल 9 लोग थे सवार

तेहरान. ईरान के राष्टपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर है. ईरानी बचाव दल रेड क्रिसेंट घंटों की मेहनत के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह पर पहुंचा, जहां किसी के भी जीवत बचने के संकेत नहीं मिले.

इस हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन सहित कुल 9 लोग सवार थे और क्रैश में सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है. इब्राहिम रईसी के यूं अचानक निधन के बाद सवाल उठ रहा है कि उनके बाद अब ईरान की कमान कौन संभालेगा? जानें क्या कहता है ईरान का संविधान…

ईरानी संविधान के मुताबिक, अगर किसी सिटिंग राष्ट्रपति की अचानक मौत हो जाती है, तो उस सूरत में आर्टिकल 131 के तहत प्रथम उपराष्ट्रपति को अधिकतम 50 दिनों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि इसके लिए ईरान सर्वोच्च नेता यानी आयतुल्ला खामनेई की मंजूरी जरूरी होगी. इस हिसाब से ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अब राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This