शराब के गोरख धंधे में संलिप्त दो महिला सहित पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. 66 लीटर कच्ची शराब जब्त

Must Read

Police arrested five people including two women involved in liquor trade.

कोरबा में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शराब के गोरख धंधे में संलिप्त दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर 66 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। इसके अलावा 600 किलो महुआ लहान बरामद हुआ जिसे शराब बनाने के लिए छिपाकर रखा गया था। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।

कलेक्टर अजीत बसंत ने शराब सहित मादक पदार्थो के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश को अमलीजामा पहनाने सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर दिया है। यह टीम कटघोरा थाना के वार्ड क्रमांक 10 धंवईपुर पहुंची। जहां आबकारी के जवानों ने ग्राहक बनकर शराब की खरीदी की।

इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग जवानों को पहचान नही सके। उनके शराब थमाते ही टीम ने दबिश दे दी। टीम ने शराब बनाने और बेचने वाले चमार राय, फूलसिंह धनुहार, दिलहरण व सीमा बाई को पकड़ लिया। इसी तरह ग्राम पोंड़ी निवासी रामचरण व नीरा बाई टीम के हत्थे चढ़ गए। उनकी निशानदेही पर 66 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया, जबकि 600 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया। मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क, ख, च), 34(2), 59 (क) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This