एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी भीषण आग

Must Read

एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी भीषण आग

बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में अचानक भीषण आग लग गई।जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई। सभी यात्री पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के इंजन से आग और धुआं निकलते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, विमान बंगलूरू से कोच्चि जा रहा था। इंजन में आग लगने के कारण रात 11.12 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की बेंगलुरू हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझाई गई। बताया गया कि फ्लाइट में 185 यात्री मौजूद थे और आग लगने के बाद सभी लोगों की बाल-बाल जान बची है। वहीं सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। मामले में एयर इंडिया ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This