छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज हल्‍की बारिश की संभावना, IMD ने बताई वजह

Must Read

Light rain likely in some districts of Chhattisgarh today, IMD gives reason

राजधानी रायपुर में पिछले दिनों लगातार बदली बारिश की वजह से तापमान में वृद्धि होने के बाद भी गर्मी महसूस नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटे में रायपुर का तापमान ढाई डिग्री बढ़ा है, मगर अभी भी सामान्य से पांच डिग्री कम है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को राजधानी में सुबह और शाम के समय बदली छाए रहने तथा छत्‍तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।

इससे पहले रायपुर में शनिवार को बदली और बूंदाबांदी के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राह‍त मिली। शुक्रवार-शनिवार की आधी रात बाद कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हुई। सुबह से आकाश में बदली छाई रही। दोपहर में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इसके बाद धूप खिली लेकिन ज्यादा चटख धूप नहीं रही। शाम को आकाश में फिर बादल छा गए।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा ने इस बार मई की तपिश को पूरी तरह कम कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार रायपुर का तापमान बीते 18 में केवल 9 दिन 40 डिग्री का तापमान पार कर पाया है और शेष नौ दिन ठंडकता के साथ बीत गया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This