पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे को सुरक्षित किया बरामद

Must Read

पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे को सुरक्षित किया बरामद

महासमुंद जिला में 5 साल के मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के महज 2 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर एक नाबलिग सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्चे के पिता को सबक सिखाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने समय रहते आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।

गौरतलब है कि कल शुक्रवार की दोपहर ग्राम पिथौरा अंतर्गत गोडबहाल में एक 5 साल के बच्चे का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया था। गांव में रहने वाले धनसिंग यादव ने पुलिस थाने में अपने 5 साल के बेटे का अपहरण कर लिये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू किया गया। जांच में नकाबपोश 2 युवकों के साथ बच्चे को बाइक पर ले जाते देखा गया। इस जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर तत्काल क्षेत्र में नाकेबंदी कर पुलिस की अलग-अलग 4 टीमों का काम पर लगाया गया।

पुलिस की जांच के दौरान मुखबिर से सीसीटीवी फुटेज से मिलता जुलता व्यक्तियों को एक बच्चे के साथ ग्राम कछारडीह के पास देखे जाने की जानकारी मिली। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम के ने तुरंत ही ग्राम कछारडीह में जाकर बच्चे की खोजबीन किया गया, जिसमें बच्चे के साथ 02 व्यक्ति को घेराबंदी कर पुलिस टीम ने मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस की टीम ने अपहरण की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और डिक्की में रखे चाकू को बरामद किया गया। आरोपीयों के कब्जे से बच्चे को सकुशल पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This