फोन की बैटरी असली है या नकली.. कैसे जाने ?

Must Read

How to know whether the phone’s battery is real or fake?

फोन की बैटरी बदलना चाहते हैं तो नई बैटरी लेने से पहले उसकी पैकेजिंग पर ध्यान दें। असली बैटरियों पर कंपनी का लोगो और दूसरे स्पेसिफिकेशन लिखे होते हैं। अगर बैटरियों पर कंपनी का लोगो लगा है, लेकिन वह साफ या ठीक नहीं लग रहा है तो बैटरी नकली होने की आशंका ज्यादा है।

अगर बैटरी असली है तो उसका भार नकली बैटरी के मुकाबले ज्यादा रहता है। कभी भी अनजान सोर्स से बैटरी न खरीदें। हमेशा आधिकारिक स्टोर या कंपनी की वेबसाइट से ही फोन की बैटरी खरीदें। असली बैटरी चार्ज होने के बाद देर तक चलती है, वहीं नकली बैटरी चार्ज तो फुल हो जाती है, लेकिन जल्दी डिस्चार्ज भी हो जाती है। असली बैटरियों का बैकअप समय लंबा होता है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This