किसानों के लिए अच्छी खबर,अब किसानों से अधिक दाम में खरीदी जाएगी फसल

Must Read

किसानों के लिए अच्छी खबर,अब किसानों से अधिक दाम में खरीदी जाएगी फसल

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब किसानों से अधिक दाम में चने की फसल खरीदी जाएगी। नए दाम के तहत अब प्रदेश में समर्थन मूल्य पर किसानों से 5 हजार 985 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चना की खरीद की जाएगी। नेफेड द्वारा चना खरीद के लिए हर सप्ताह मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत इसकी दर निर्धारित की जाएगी।

खास बात ये है कि मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान में प्रति क्विंटल दर बढ़ाई गई है।नेफेड ने इस सप्ताह के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना खरीद की दर 6 हजार 115 और राजस्थान में 5 हजार 995 रुपये निर्धारित की है। खबर है कि बाजार भाव और चने के एमएसपी के बीच काफी अंतर के चलते केंद्र सरकार ने चना खरीद में नीति संशोधित की है। इसमें तय किया गया कि अब बाजार भाव ऊपर-नीचे होने पर हर सप्ताह चना के एमएसपी का निर्धारण किया जाएगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This