केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन

Must Read

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक दिल्ली AIIMS में राजा माता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया. नई दिल्ली AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली. सम्भवतः कल ग्वालियर में अंतिम संस्कार होगा.

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 9.28 बजे माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia passes away) का निधन हुआ. पिछले कुछ महीने से उनका इलाज चल रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. उनकी उम्र 70 साल थी.

पिछले दिनों तीसरे चरण के मतदान (गुना लोकसभा) से ठीक पहले ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से सिंधिया परिवार की राजमाता को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. दिल्ली एम्स में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा.

सिंधिया परिवार की छत्री पर अंतिम संस्कार से जुड़ी तैयारियां शुरु हो गई है. अंतिम संस्कार के लिए चबूतरा तैयार कर लिया गया है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार कटोरा ताल स्थित छत्री में ही किया जाता है.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This