खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज

Must Read

खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज

जगदलपुर- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा 10 मई तक बस्तर जिले के अंतर्गत रायकोट, सरगीपाल, परपा, कोड़ेनार, भानपुरी और बडांजी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर गौण खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया। खनि अधिकारी शिखर चेरपा ने बताया कि खनिज जांच दल निरीक्षण के दौरान खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

जाँच दल ने 04 वाहन टिप्पर रेत के, 01 ट्रेक्टर मिट्टी और ईट, 05 टिप्पर और 06 हाईवा वाहनों द्वारा चूनापत्थर का अवैध परिवहन प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध परिवहन करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। कार्यवाही जिला खनिज जांच उडनदस्ता दल के खनि निरीक्षक श्री मिदुल गुहा, खनि सिपाही श्री डिकेश्वर खरे, श्री सीताराम नेताम द्वारा किया गया।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This