धारदार हथियार से मारपीट करने वाले 04 युवको पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

धारदार हथियार  से मारपीट करने वाले 04 युवको पर पुलिस की कार्यवाही

* आरोपियों के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज
* हिकमी पारा के रहने वाले हैं चारो आरोपी
* आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया

जप्त संपत्ति :- एक नग लोहे का धारदार हथियार चाकू
नाम आरोपी :- (1) चिरंजीव सोनी पिता दीपक सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी हिकमी पारा जगदलपुर
(2) सौरभ सोनी उर्फ़ शुभम सोनी पिता स्व. देवेंद्र सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी हिकमी पारा जगदलपुर
(3) मयंक सोनी पिता चैतन सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी हिकमी पारा जगदलपुर
(4) प्रकाश जोशी उर्फ़ बाबू पिता स्व. कुंजू प्रसाद जोशी उम्र 26 वर्ष निवासी हिकमी पारा जगदलपुर

पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कार कट मार कर धारदार लोहे का चाकू दिखाकर मारपीट करने तथा डराने धमकाने तथा गुंडागर्दी करने वाले युवकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 06.05.2024के दोपहर 03:00 बजे प्रार्थी भागीरथी बिसोई अपने घर से ट्यूशन धरमपुरा जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रही कार क्रमांक C. G. 18 J. 0555 के चालक द्वारा अपने वाहन को कट मारे तथा कार से उपरोक्त चार आरोपी चिरंजीव सोनी, सौरभ उर्फ़ सुभम सोनी, मयंक सोनी, प्रकाश उर्फ़ बाबू जोशी उतर कर लोहे का धारदार हथियार को दिखाते हुए मारपीट किये तथा उसमे से एक आरोपी के द्वारा प्रार्थी के मोबाइल को पटक कर तोड़ दिए प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 10.05.2024 को थाना बोधघाट में अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर उपरोक्त चारो आरोपियों चिरंजीव सोनी, सौरभ उर्फ़ शुभम सोनी, मयंक सोनी, प्रकाश उर्फ़ बाबू जोशी पकड़कर आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे की धारदार हथियार चाकू, घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक CG 18/ J/ 0555, एवं टुटा हुआ ओप्पो कंपनी का मोबाइल को जप्त कर सभी आरोपियों को 294,323,506,427,34 भा. द. वि., 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में भेजा जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
प्र आर.- नितेश मेश्राम
आर. :- झलकु,विजय तिर्की,कामदेव

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This