कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता समेत दो दिग्गज नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा,दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर लगाए कई गंभीर आरोप

Must Read

कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता समेत दो दिग्गज नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा,दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर लगाए कई गंभीर आरोप

पटना : देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को लगातर कई बड़े झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस को ये झटका कहीं और नहीं बिहार में लगा है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा और अरविंद ठाकुर ने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देते हुए दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

विनोद शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रहित और राज्य हित में दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में कांग्रेस पार्टी जंगलराज पार्ट-2 की शुरूआत के लिए राजद के सामने घुटने टेक दिए है। भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होगें का नारा लगाने वाले के सरगना को दिल्ली से लोकसभा प्रत्यासी बनाती हों मंशा स्पष्ट है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This