तेंदुपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, ग्रामीण की हुई मौत

Must Read

तेंदुपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, ग्रामीण की हुई मौत

रायगढ़ – जिले में हाथी के हमले से जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गए एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वन विभाग के द्वारा तत्कालिक सहायता के रूप में मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये प्रदान किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भलमुडी निवासी सुबरन राठिया पिता बुद्धराम राठिया 79 साल बुधवार की सुबह तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गया हुआ था। जहां से रात तक वापस घर नही लौटा। इस बीच गुरूवार की सुबह जब गांव के ग्रामीण उसे खोजते हुए जंगल की ओर पहुंचे तब उन्हें सुबरन की लाश मिली। गांव के ग्रामीणों के वन विभाग की टीम मौके पर अनुसार तेंदुपत्ता तोडने के दौरान सुबरन का छाल वन परिक्षेत्र के आरएफ 519 औरानारा में हाथी से सामना हो गया जिसके बाद हाथी ने कुचलकर सुबरन को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This